रिपोर्ट :- दिलीप वर्मा
उत्तर प्रदेश के महोबा में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गैंगस्टर घायल हो गया। कबरई थाना क्षेत्र के धरौन गौशाला के पास हुई इस फायरिंग में शातिर बदमाश घनश्याम उर्फ घंसू पाल के पैर में गोली लगी है। लंबे समय से फरार चल रहे इस अपराधी को पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
महोबा जनपद के कबरई थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब धरौन गांव के जंगल में पुलिस और एक शातिर अपराधी के बीच सीधी मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ गौशाला के नजदीक जंगल में हुई, जहां पुलिस की जवाबी फायरिंग में 25 हजार का इनामी गैंगस्टर घनश्याम उर्फ घंसू पाल घायल होकर गिर पड़ा। दरअसल, कबरई थाना प्रभारी सत्यवेंद्र सिंह भदौरिया को मुखबिर से सटीक सूचना मिली थी कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित घनश्याम उर्फ घंसू पाल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में धरौन के जंगलों में छिपा है। सूचना मिलते ही कबरई पुलिस और एसओजी प्रभारी शिव प्रताप सिंह की टीम ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस जैसे ही गौशाला के पास पहुंची, जंगली रास्ते से एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी डालकर जब उसे ललकारा, तो बदमाश ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से सीधा फायर झोंक दिया। बदमाश के दुस्साहस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने भागते हुए पुलिस टीम पर एक के बाद एक कई राउंड गोलियां चलाईं।आत्मरक्षा में कबरई थाना प्रभारी सत्यवेंद्र सिंह ने अपनी पिस्तौल से दो राउंड जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली बदमाश के बाएं पैर में लगी। गोली लगते ही बदमाश सड़क किनारे खंदी में जा गिरा। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस और एक बैग बरामद किया है। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने कुबूल किया कि वह गैंगस्टर एक्ट में वांछित था और महोबा से बाहर भागने के लिए पैसों के इंतजाम में लगा था। पकड़े गए बदमाश के तीन साथी पहले ही जेल जा चुके हैं। इस बड़ी कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने कबरई पुलिस और एसओजी टीम की पीठ थपथपाई है। फिलहाल, घायल बदमाश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और फील्ड यूनिट साक्ष्य संकलन में जुटी है।

0 Comments