रिपोर्ट :- आशीष वार्ष्णेय
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित एएमयू के एबीके बॉयज स्कूल के 45 वर्षीय कंप्यूटर शिक्षक रॉव दानिश अली की 24 दिसंबर देर शाम एएमयू परिसर में स्कूटी सवार नकाबपोश बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्कूटी सवार नकाबपोश दो शूटरों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया. जब शिक्षक दानिश अली लाइब्रेरी कैंटीन परिसर में अपने दो साथियों संग टहल रहे थे. बदमाशों द्वारा शिक्षक को गोली मारकर मौत के घाट उतारे जाने की खबर पर एएमयू इंतजामिया सहित एसएसपी नीरज यादव सहित आला पुलिस अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए और जमीन पर मरण अवस्था में पड़े शिक्षक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.जहां उसको मृत घोषित कर दिया. पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. देर रात तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं.पुलिस अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैंपस में लगे सीसीटीवी फुटेज में शिक्षक की हत्या करने वाले आरोपियों को चिन्हित करते हुए उनकी तलाश में जुटी हुई है.
वही प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैंपस में घटा घटनाक्रम देर शाम 8:45 बजे का है. यहां मूल रूप से बुलंदशहर जिले के डिबाई क्षेत्र के रहने वाले रॉव दानिश अली का परिवार कई दशक से अमीर निशा मक्खन वाली कोठी के पास रहता है. उनके पिता एएमयू में कर्मचारी रहे हैं, जबकि मां शिक्षिका रही हैं.एएमयू में ही पढ़ाई के बाद खुद रॉव दानिश अली को भी एबीके बॉयज स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक का जॉब मिल गया. उनके ससुर फिजा उल्लाह चौधरी मुरादाबाद की कांठ विधानसभा से विधायक रहे है.वहीं रोजाना की तरह शाम को वे एएमयू की लाइब्रेरी कैंटीन परिसर में टहलने गए थे.दो अन्य साथी भी थे. तभी स्कूटी पर सवार दो नकाबपोश बदमाश उनके पास पहुंचे और उनके पीछे से कनपटी के सहारे पिस्टल से गोली मार दी. इस बीच घटनास्थल पर तीन फायर होना बताया गया है. पिस्तौल से शिक्षक की हत्या करने के बाद दोनों स्कूटी सवार नकाबपोश बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग गए.फायर की आवाज पर साथी घबरा गए और एएमयू सुरक्षाकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। आनन फानन घायल दानिश को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. जहां कुछ देर के उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया. उनके भाई भी एएमयू इंजीनियरिंग विभाग में शिक्षक हैं. इस खबर पर एसएसपी सहित पूरा पुलिस अमला व एएमयू इंतजामिया के अधिकारी मेडिकल पहुंच गए. घटनास्थल पर टीम लगाकर जानकारी जुटाई जा रही है।

0 Comments