Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जमीन विवाद को लेकर शासकीय शिक्षक के घर में घुसकर की मारपीट, नौ पुरुष एवं दो महिला सहित कुल 11 आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की अजामानतीय धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध

 रिपोर्ट :- चंद्रभान यादव

जशपुर :- जशपुर जिले से बड़ी खबर है। जमीन विवाद को लेकर शासकीय शिक्षक के घर में घुसकर कुल 11 आरोपियों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नौ पुरुष एवं दो महिला सहित कुल 11 आरोपियों के खिलाफ जशपुर जिले के कोतबा चौकी में भारतीय न्याय संहिता 2023 की अजामानतीय धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

शिक्षक ने कोतबा पुलिस को बताया कि मैं ग्राम खजरीढाप में रहता हूँ। कृषि कार्य करता हूँ, तथा शासकीय स्कूल फरसाटोली में शिक्षक हूँ, मैं भदे राम यादव से सन् 2016 में ग्राम खजरीढाप में खसरा नम्बर 211/27 रकबा 0.121 हेक्टेयर भूमि करीब 30 डिस्मिल क्रय किया हूँ जिस पर मैं खेती किसानी का काम करते आ रहा हूँ । दिनांक 23.12.25 को प्रातः करीब 07.00 बजे भदे राम एवं कुलदीप शर्मा व महेश्वर उर्फ रोटी यादव, खेत्रोमणी एवं अन्य लोग कब्जा करने के उद्देश्य से आये थे जब हम लोग मना किये तो वे लोग हम लोगो के साथ मारपीट किये थे जिसके संबंध में दिनांक 23.12.25 को चौकी कोतबा में मेरे पिता जी कन्हैया यादव आकर रिपोर्ट किये थे। जिस पर अपराध क्रमांक 120/2025 धारा 296, 351(2),115(2), 190, 191 BNS उनके विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया है। उसी रंजिश को लेकर बुधवार दिनांक 24.12.2025 को प्रातः 09.00 बजे एक राय होकर भदेराम पिता ठोरी राम यादव उम्र 52 वर्ष, खेत्रोमनी यादव पिता माधु यादव उम्र 52 वर्ष, तलेश्वर यादव पिता खेत्रोमनी यादव उम्र 34 वर्ष, महेश्वर यादव उर्फ रोटी यादव पिता अमरिका प्रसाद यादव उम्र 48 वर्ष, रूषि यादव पिता मुरली यादव उम्र 52 वर्ष, ललीत पिता सुन्दर यादव उम्र 52 वर्ष, जगेश्वर यादव पिता अम्बिका यादव उम्र 45 वर्ष, गोपी यादव पिता रूषि यादव उम्र 32 वर्ष, अगेश्वर पिता भिमो यादव उम्र 32 वर्ष, पूनम यादव पति अगेश्वर यादव उम्र 30 एवं बसंती यादव पति तलेश्वर यादव उम्र 30 वर्ष सभी निवासी ग्राम खजरीढाप चौकी कोतबा थाना बागबहार जिला जशपुर (छ.ग.) लाठी डण्डा से लैस होकर जान से मारने की नियत से मेरे घर अन्दर प्रवेश कर आये और गंदी गाली देते हुए आज जिन्दा नही छोडेंगे कहते खेत्रोमणी यादव, तलेश्वर यादव, महेश्वर यादव, रूषि यादव मेरे पिता जी को डण्डे से मारपीट करने लगे और गंदी गाली देते हुए बोल रहे थे कि तुम्हे जमीन चाहिये आज तुम्हे जिन्दा नही छोडेंगे कहते हुये अंधा धून डण्डा से जान से मारने के नियत से मेरे पिता कन्हैया यादव के सिर मे पिठ में कई जगह प्राण धातक हमला कर गंभीर चोंट पहुंचाए है। और जब हम लोग बिच बचाव करने गये तो मुझे भी जान से मारने की घमकी दिये जिससे मै डर गया उनके द्वारा मारपीट करने से मेरे पिता कन्हैया यादव वहीं पर बेहोस हो गये उसे मरा समझ कर वहाँ से वे लोग छोडकर निकले फिर वे सभी लोग गोविन्द राम, श्रीमति दुरपति यादव, श्रीमति तूलसी यादव, भूलो बाई को भी उनके घर मे जाकर मारपीट लाठी डण्डा से किये है ,जिससे उन्हे सिर एवं शरीर के अन्य भाग में प्राण घातक गंभीर चोंट आई है। फिर हम लोग पुलिस को सूचना दिये तो पुलिस को आते देखकर वे सभी लोग वहाँ से भाग गये। इसके बाद मैं अपने पिता कन्हैया यादव एवं गोविन्द राम, श्रीमति दुरपति यादव, श्रीमति तूलसी यादव, भूलो बाई के साथ चौकी आये है। घटना को मेरी पत्नि शहोदरा यादव मेरी लड़की मेधा यादव एवं जमूना बाई यादव देखे है रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही चाहता हूँ।

शिक्षक भूलन लाल की रिपोर्ट पर कोतबा पुलिस

भदेराम , खेत्रोमनी यादव , तलेश्वर यादव , महेश्वर यादव उर्फ रोटी यादव , रूषि यादव , ललीत , जगेश्वर यादव , गोपी यादव , अगेश्वर , पूनम यादव , बसंती यादव के खिलाफ भारतीय नया संहिता 2023 की धारा 109(1)-BNS, 115(2)-BNS, 190-BNS, 191-BNS, 296-BNS, 333-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के संबंध में चौकी प्रभारी बृजेश यादव ने फोन से चर्चा के दौरान बताया कि आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments