उ०प्र० शासन तथा भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उ०प्र० लखनऊ द्वारा समय-समय पर दिये गये आदेश एवं जिलाधिकारी हमीरपुर श्री घनश्याम मीना के निर्देश के अनुपालन में वित्तीय वर्ष-2024-25 में खनिज विभाग हमीरपुर द्वारा कुल 1976 वाहन अवैध परिवहन करते पाये जाने पर खनिज विभाग द्वारा आनलाइन/आफलाइन चालान किया गया,
जिससे रु0-12.01 करोड़ की धनराशि राजकीय कोष में जमा करायी गयी। 79 मामलों में सम्बन्धित थानों में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी तथा 19 मामलों में सक्षम न्यायालय के समक्ष परिवाद दाखिल किया गया। समय-समय पर जनपद संचालित खनन पट्टा क्षेत्रों की जांच में 31 खनन पट्टाधारकों द्वारा अपने स्वीकृत क्षेत्र से बाहर अवैध खनन करते पाये जाने एवं अन्य अनियमित्ताऐं पाये जाने के कारण कुल रु0-10.69 करोड़ वसूल किये जाने हेतु खनिज विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है, जारी नोटिस के विरुद्ध कुल रु0-79.51 लाख की धनराशि राजकीय कोष में जमा कराया जा चुका है। वित्तीय वर्ष-2024-25 में निर्धारित वार्षिक लक्ष्य रु0-484.00 करोड़ के सापेक्ष रु0-498.81 लाख की राजस्व प्राप्ति हुई है, जो 103 प्रतिशत होता है। सभी खनन क्षेत्रों पर पी०टी० जेड० कैमरा, सी०सी०टी०वी० कैमरा, वे-ब्रिज तथा चेकगेट के माध्यम से जनपद में अवैध खनन /परिवहन / ओवरलोड़िग पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा विभागीय अधिकारियों एवं जनपद में गठित टास्कफोर्स द्वारा अवैध खनन / परिवहन पर निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments