रिपोर्ट:जयचंद्र
एसपी के निर्देश पर चेकिंग के दौरान 30 वाहन जब्त, जनपद में चेकिंग अभियान जारी
कासगंज में बुधवार को एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। एआरटीओ राम प्रकाश मिश्रा और यातायात प्रभारी लक्ष्मण यादव ने शहर के तिराहों और चौराहों पर चेकिंग की। इस दौरान अवैध रूप से पंजीकृत 30 ई-रिक्शा जब्त किए गए। एआरटीओ राम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। जिले के विभिन्न कस्बों में भी चेकिंग की जाएगी। बिना पंजीकरण वाले ई-रिक्शा और टेम्पो को सीज किया जाएगा। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
0 Comments