रिपोर्ट :जयचंद्र
ऑटो और ई रिक्शा की आमने सामने की भिड़ंत मे आधा दर्जन लोग हुए घायल
कासगंज जनपद की कोतवाली क्षेत्र गंजडुंडवारा सहावर मार्ग पर ऑटो और ई रिक्शा मे आमने सामने से ज़ोरदार भिरंत हो गयी जिसमे ऑटो सवार आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमे दो महिलाये, दो बच्चे व 4 से 5 पुरुष घायल हो गए ऑटो सवार गढका से अपने गाँव पचपोखरा आ रहे थे गंजडुंडवारा की तरफ से ई रिक्शा चालक पानी के केम्पर लेकर रामछितोनी मेले मे जा रहा था तभी खरपरा के समीप दोनों मे अचानक आपने सामने से भिरंत हो गयी भिड़ंत होने से चारो तरफ चीख पुकार मच गयी ज़ब राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी मौक़े पर पुलिस ने पहुंचकर तत्काल एम्बुलेंस से सभी घायलों को गंजडुंडवारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरो ने तीन लोगो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया जहां यूपी सरकार सड़क दुर्घटनाओ पर भले ही अंकुश लगा रही हो मगर तेज रफ़्तार का कहर बराबर जारी हैं!
0 Comments