मथुरा - जनपद मथुरा में अवैध खनन का कार्य जोरो पर चल रहा है, लगातार गिट्टियों से ओवरलोड ट्रक सड़कों पर दौड़ रहे है, देर रात एसडीएम,
खनन निरीक्षक और पुलिस टीम पर ट्रक चालकों ने ट्रक से कुचलने की कोशिश की,थाना नौहझील इलाके के छिनपराई चौकी के पास देर रात कोलाहार चौकी की पुलिस बैरिकेटिंग को तोड़कर अलीगढ़ जिले की सीमा में चले गए, इस मामले में खनन निरीक्षक की तहरीर पर 5 ट्रक 3 कार चालकों और 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है,आपको बता दे कि खनन इंस्पेकर अक्षय कुमार ने अपनी तहरीर में बताया है कि शनिवार 29 मार्च की रात 12 बजे वह और एसडीएम मांट अभिनव जैन के साथ थाना नौहझील के छीनपारई चौकी के पास चेकिंग कर रहे थे, गिट्टी से भरे ट्रकों को रोकने का इशारा करने पर चालकों ने जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की थी, कोलाहल चौकी प्रभारी संजय कुमार ने बैरिकेटिंग लगाकर ट्रकों को रोकने की भी कोशिश की थी, परंतु पुलिस कर्मियों पर ट्रक चढ़ाने की भी कोशिश की गई थी, ट्रक बैरिकेटिंग तोड़कर अलीगढ़ की तरफ भाग निकले, सुबह 4:30 बजे नौहझील बस स्टैंड के पास छीनपाराई के पास से दो ट्रैकों को नौहझील पुलिस को सोपा गया है,
बाइट -अक्षय कुमार इंस्पेक्टर,खनन विभाग👇🏻
इस दौरान छीनपाराई के पास भी ट्रक चढ़ाने की भी कोशिश हुई थी, इस दौरान तीन कारे लोकेटर व सूचना देने वालों की गाड़ी भी आगे पीछे चल रही थी, वहीं पुलिस के द्वारा करने की नीयत से ट्रक चढ़ने वाले ट्रक और उनके मालिकों की जानकारी छुटने में लगी हुई है परंतु सबसे बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि जब एसडीएम और खनन निरीक्षक पर भी ट्रक चढ़ाने की कोशिश की जाती है, और खुलेआम ओवरलोडिंग वाहन सड़कों पर दौड़ते रहते हैं, परंतु उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, जब इतनी बड़ी घटना अधिकारियों के साथ हुई तो अधिकारी अपनी नींद से जागे और ओवरलोड वाहनों की जांच करने में जुट गए,
0 Comments