रिपोर्ट : चंद्रभान यादव
जशपुर :- छत्तीसगढ़ में चालू धान खरीदी के सीजन में, सरहदी राज्यों एवं राज्यों के भीतर से, अवैध रूप से धान को खपाने के प्रयास में लगे धान बिचौलियों पर जशपुर पुलिस कड़ी नजर रखी हुई है, जिसके लिए जहां सरहदी रास्तों पर नाकाबंदी की गई है, वहीं पुलिस की टीम संदिग्ध क्षेत्रों पर लगातार पेट्रोलिंग भी कर रही है, साथ ही पुलिस के मुखबिरी तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस के द्वारा जिले के विभिन्न थाना/ चौकी क्षेत्रों में अब तक अवैध धान परिवहन करते,44 वाहनों से कुल 2,550क्विंटल धान को पकड़ कर कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंप चुकी है, इसी क्रम में दिनांक 18.01.26 की शाम लगभग 08.00 बजे मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने चौकी सोन क्यारी क्षेत्र में झारखंड से धान ला, छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश कर रहे एक पिकअप से 59 बोरी में कुल 25 क्विंटल धान को पकड़ा है।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.01.26 को चौकी सोनक्यारी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि, चौकी सोन क्यारी क्षेत्रांतर्गत ग्राम रेमने के जंगल के ग्रामीण रास्ते की ओर से एक सफेद रंग की पिकअप वाहन क्रमांक JH - 07- E- 3510 जा रहा है, जिसमें की भारी मात्रा में धान की बोरी लोड है, उसे संदेह है कि उक्त धान को कहीं अन्यत्र जगह से लाया जा रहा है, जिस पर पुलिस की टीम के द्वारा, मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कर, तत्काल कार्यवाही करते हुए, ग्राम रेमने के जंगल के ग्रामीण रास्ते में, संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका गया, पुलिस के द्वारा पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें 59 बोरी में कुल 25 क्विंटल धान लोड मिला।
पूछताछ पर पिकअप चालक ने बताया कि उसका नाम विकास यादव उम्र 25 वर्ष है व वह निवासी ग्राम सोनक्यारी का ही रहने वाला है, तथा दुकानदारी का काम करता है,उक्त धान उसी का है, जिसे कि वह झारखंड से खरीद कर ला रहा था, उक्त धान को वह तलासिली के एक किसान के नाम से टोकन लेकर , धान उपार्जन केंद्र में खपाना चाहता था। पुलिस के द्वारा जब उससे धान से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई तो उसके द्वारा कोई दस्तावेज नहीं दिया जा सका। जिस पर पुलिस के द्वारा उक्त पिकअप वाहन सहित 56 बोरी में कुल 25 क्विंटल धान को जप्त कर, कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है।मामले की कार्यवाही व अवैध धान परिवहन करते पिकअप सहित धान को पकड़ने में चौकी प्रभारी सोन क्यारी सहायक उप निरीक्षक वैभव सिंह, प्रधान आरक्षक विशाल गुप्ता आरक्षक विमल मिंज, मशीह तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस अवैध धान परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है, सोन क्यारी क्षेत्र से एक पिकअप से 25 क्विंटल धान को पकड़ा गया है। छत्तीसगढ़ में धान खपाने वाले बिचौलियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

0 Comments