लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। संभल हिंसा को लेकर दिए गए बयान के मामले में उन पर मानहानि का केस दर्ज किया गया है। यह मुकदमा अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन की ओर से दाखिल किया गया है। आरोप है कि अखिलेश यादव ने सार्वजनिक मंच से दिए गए अपने बयान में संभल हिंसा के लिए एक विशेष वर्ग को जिम्मेदार ठहराकर भ्रामक और अपमानजनक टिप्पणी की, जिससे समाज में गलत संदेश गया। याचिकाकर्ता का कहना है कि इस बयान से उनकी और संबंधित पक्षों की छवि को ठेस पहुंची है।विष्णु शंकर जैन ने अदालत में प्रतीकात्मक रूप से ₹1 के हर्जाने की मांग की है और कहा है कि यह मामला व्यक्तिगत लाभ का नहीं, बल्कि सार्वजनिक बयानबाजी की जिम्मेदारी तय करने का है। मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। अब अदालत की अगली कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

0 Comments