Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुलिसकर्मियों की शस्त्रों की हैण्डलिंग, टर्न आउट आदि का किया गया निरीक्षण

 रिपोर्ट - अरबाज खान बांदा 

बांदा - सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक द्वारा थाना मटौंध का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, अभिलेखों तथा शस्त्रागार का गहन अवलोकन किया । निरीक्षण के समय थाना अभिलेखों की स्थिति देखी गई और उन्हें अद्यावधिक एवं सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए । क्षेत्राधिकारी नगर ने पुलिसकर्मियों की उपस्थिति, ड्यूटी पालन एवं अनुशासन की भी समीक्षा की । उन्होंने सभी कर्मियों को अपने कार्य के प्रति सजग रहते हुए जनता के साथ संवेदनशील एवं सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए । अपराधों की समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया गया कि वांछित व्यक्तियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए साथ ही लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण कराना सुनिश्चित करें ताकि प्रभावी पैरवी के माध्यम से अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके । निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों की शस्त्रों की हैंडलिंग की जांच की गई । अधिकारियों को शस्त्रों के सुरक्षित रख-रखाव, सफाई एवं उपयोग के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । लम्बित प्रार्थना पत्रों की जांच कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए साथ ही निर्देशित किया गया कि थाने में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उसका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए । निरीक्षण के दौरान उन्होने थाना कार्यालय, अभिलेख, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, सीसीटीएनएस कक्ष, मिशन शक्ति केन्द्र, महिला हेल्प डेस्क, कम्प्यूटर कक्ष तथा थाने की साफ-सफाई आदि का गहन अवलोकन किया गया । थानाध्यक्ष मटौंध को थाना परिसर की साफ-सफाई तथा कर्मचारियों से नियमित रुप से सैनिक सम्मेलन कर उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया । इस दौरान उन्होने निर्देशित किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु निरंतर गश्त एवं निगरानी को प्रभावी बनाए रखा जाए । निरीक्षण के उपरांत सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा भारी पुलिस बल के साथ कस्बा मटौंध में पैदल गश्त की गई तथा आमजनमानस से बातचीत कर उन्हे सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।

Post a Comment

0 Comments