Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार

 रिपोर्ट - अरबाज खान बांदा 


बांदा - पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज व क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह गौर के निकट पर्यवेक्षण में आज थाना जसपुरा क्षेत्र में अपहरण की घटना को अंजाम देने वाला मुख्य अभियुक्त भानू उर्फ भानू प्रताप पुत्र कमल को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि थाना जसपुरा क्षेत्र के ग्राम गौरीकला के रहने वाले शिवशंकर पाल ने को अपने 20 वर्षीय पुत्र के 2 सितंबर 25 की शाम ग्राम में आयोजित मेले में आपसी विवाद के दौरान भानू ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुत्र का अपहरण करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया था । जिसके क्रम में 3 सितंबर 25 को थाना जसपुरा पुलिस द्वारा अपह््रत युवक को 24 घण्टों के भीतर सकुशल बरामद करते हुए घटना में शामिल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था जबकि घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त फरार था, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है । इसी क्रम में आज थाना जसपुरा पुलिस टीम रात्रि गश्त, संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग में मामूर थे । गश्त के दौरान मुखबिर खास सूचना मिली कि थाना जसपुरा से 02 किमी आगे झंझरी रोड पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति पैदल-पैदल जा रहे है जिसमें एक भानू लग रहा है जो आपके मुकदमे में वाछिंत है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मौंके पर पहुंचकर व्यक्ति को आत्मसमर्पण हेतु कहे जाने पर स्वयं को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करना शुरू कर दिया । आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया । घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है । अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस व 530 नगद रुपए बरामद हुए है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम भानू उर्फ भानू प्रताप पुत्र कमल निवासी वाहुण्डरी थाना जसपुरा जनपद बांदा है।

Post a Comment

0 Comments