Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महिला ने कर दी सीएम योगी से ऐसी डिमांड कि हिल गया जिला!....प्रशासन ने दांतो तरे दबाई उंगली

 "अरबाज खान"



बांदा - बुंदेलखंड की धरती से एक ऐसी पुकार उठी है जिसने हजारों दिलों को छू लिया। बांदा जिले की गरीब महिला तक़दीरन ने मुख्यमंत्री से एक भैंस की गुहार लगाई है। तक़दीरन का कहना है कि उसके परिवार की आजीविका का एकमात्र सहारा वही भैंस थी, जो कुछ समय पहले बीमारी से मर गई। अब घर में न दूध बचा है, न आमदनी का कोई जरिया। पेट भरने तक के लाले पड़ गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल पत्र में तक़दीरन कहती है — “मुख्यमंत्री जी, बस एक भैंस दिलवा दीजिए, घर चल जाएगा... बच्चों को भी कुछ खाने को मिल जाएगा।” यह शब्द जितने सरल हैं, उतनी ही गहरी पीड़ा छिपी है इनके पीछे। बांदा के ग्रामीण इलाके की यह महिला कभी दूध बेचकर गुजर-बसर करती थी। रोज सुबह-शाम शहर में दूध पहुंचाकर कुछ रुपये कमा लेती थी। मगर भैंस की मौत के बाद सबकुछ थम गया। पति भी मजदूरी के लिए दूसरे जिले में चला गया और घर की जिम्मेदारी पूरी तरह उसी पर आ गई। अब तक़दीरन ने उम्मीद की आखिरी डोर मुख्यमंत्री से जोड़ ली है। वह चाहती है कि सरकार उसकी मदद करे ताकि फिर से भैंस खरीद सके और अपने बच्चों का पेट पाल सके। ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज पत्र सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर सरकार से इस गरीब महिला की मदद की अपील कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि “तक़दीरन जैसी सैकड़ों महिलाएं हैं जो छोटी-छोटी मदद से आत्मनिर्भर बन सकती हैं। बस सरकार तक उनकी आवाज़ पहुंचनी चाहिए।” फिलहाल जिला प्रशासन ने भी मामले का संज्ञान लिया है और जांच की बात कही है। उधर, लोगों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक यह पुकार जरूर पहुंचेगी - और बुंदेलखंड की तक़दीरन की ‘तक़दीर’ सचमुच बदल जाएगी।

Post a Comment

0 Comments