रिपोर्ट - आशीष वार्ष्णेय
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के गांव ऊटासैनी में स्वर्ण समाज के एक युवक महेश उर्फ टेनी द्वारा भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर बहुत ही अभद्र टिप्पणी किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्वर्ण समाज के युवक द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को गाली देते हुए वीडियो वायरल होने के बाद दलित समाज के लोगों में आक्रोश पनप गया और उन्होंने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर थी. पुलिस नें दलित समाज के एक युवक और आजाद समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अजय राणा की शिकायत पर तत्काल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल करते हुए विधि कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

0 Comments