Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अलीगढ में रेन बसेरों को लेकर नगर निगम की खुली पोल, ठंड में सड़क किनारे सोनें को मजबूर हुए महिलाएं व मासूम बच्चे

रिपोर्ट - आशीष वार्ष्णेय

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में जिला प्रशासन और नगर निगम के दावों की पोल उस वक्त खुल गई. जब अलग अलग जगहों से शहर में आने वाले महिलायें व मासूम बच्चों समेत अन्य लोग ठंड में रेन बसेरा ना होने के चलते शमशाद मार्केट स्थित सड़क किनारे सोनें को मजबूर हो गए।

आपको बता दे की सर्दी के मौसम में जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा जिले में रेन बसेरों का इंतजाम नहीं किए जाने को लेकर महिला समीरा ने बताया कि पहले जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा शहर में अन्य जगहों से आने वाले लोगों को रोकने के लिए सर्दी के मौसम में रेन बेसरों का इंतजाम किया जाता था. लेकिन इस बार प्रशासन और नगर निगम नें सर्दी के मौसम में रेन बेसरों का इंतजाम नहीं किया।

जिसके चलते शहर में भीख मांग कर अपना गुजर बसर करने वाले महिलाएं और छोटे-छोटे मासूम बच्चों समेत करीब 25 लोग कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र स्थित शमशाद मार्केट के पास बनी दुकानों और सड़क किनारे ठंड के मौसम में सोने को मजबूर हो गए.ऐसे में उनकी जिला प्रशासन और नगर निगम से मांग है कि ठंड में गरीब लोगों को सर्दी से बचने के लिए रेन बेसरों का इंतजाम किया जाए।

Post a Comment

0 Comments