Bharat state:
प्रयागराज - समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रहे इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस समीर जैन ने अचानक स्वयं को इन प्रकरणों से अलग कर लिया है। बताया गया है कि उनकी एकल पीठ के समक्ष कुल चार मुकदमे लंबित थे, जिन पर वे नियमित रूप से सुनवाई कर रहे थे। अदालत में पेश होने पर जस्टिस जैन ने स्पष्ट किया कि वे अब इन मामलों पर आगे सुनवाई नहीं कर पाएंगे। हालांकि, उन्होंने अपना निर्णय सुनाते समय इसके पीछे किसी भी प्रकार का कारण दर्ज नहीं किया। न्यायिक प्रक्रिया के अनुसार, अब ये सभी केस उच्च न्यायालय की प्रशासनिक समिति द्वारा किसी दूसरी बेंच को आवंटित किए जाएंगे। इन मामलों में यतीमखाना से जुड़े आरोपों वाला मुकदमा भी शामिल है, जो लंबे समय से सुर्खियों में रहा है। जस्टिस जैन के इस फैसले के बाद अब आज़म खान से जुड़े प्रकरणों की अगली सुनवाई किस बेंच में होगी, इसे लेकर पक्षकारों की नजरें कोर्ट के अगले आदेश पर टिकी हैं।

0 Comments