Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अल-फलाह यूनिवर्सिटी टीम को अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर किया गया

रिपोर्ट - आशीष वार्ष्णेय

अलीगढ - थाना सिविल लाईन क्षेत्र स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में 22 नवंबर से शुरू होने जा रहे ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में इस बार अल-फलाह यूनिवर्सिटी के छात्र शामिल नहीं हो सकेंगे। गेम्स कमेटी ने आधिकारिक तौर पर अल-फलाह यूनिवर्सिटी को टूर्नामेंट से आउट कर दिया है।एएमयू स्पोर्ट्स ग्राउंड में होने वाले इस प्रतिष्ठित मुकाबले में देशभर की 84 यूनिवर्सिटियों की टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट को लेकर तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और आयोजकों ने सुरक्षा व अनुशासन को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया है।

वहीं पूरी जानकारी देते हुए गेम्स कमेटी अध्यक्ष सैयद अली रिज़वी ने बताया कि समिति के दिशा-निर्देशों के मुताबिक कुछ तकनीकी कारणों और eligibility norms के चलते अल-फलाह यूनिवर्सिटी को इस बार शामिल नहीं किया जा सका है। रिज़वी ने कहा कि टूर्नामेंट में पारदर्शिता और खेल भावना बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।एएमयू में होने वाला ये आयोजन उत्तर भारत का सबसे बड़ा इंटर-यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट माना जाता है, जिसे लेकर छात्रों और दर्शकों में खासा उत्साह है।


Post a Comment

0 Comments