Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चोरों का आतंक

रिपोर्ट -अरबाज खान बांदा 

बाँदा - मुरवल में बेटी की सगाई से पहले घर में रखें जेवर व नगद रुपए हुए चोरी।

देर रात्रि को घर में घुसकर चोर,ने दी चोरी की घटना को अंजाम।

घर में आहट सुन देर रात को पत्नी जगी, चोर को पकड़ने का किया प्रयास।

घर में अकेली महिला को धक्का देकर कर चोर भागने में रहा सफल।

बांदा के मुरवल गांव में इन दिनों चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है जहां देर रात्रि को एक घर में चोरी की घटना को अंजाम चोरों ने दी है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है रात्रि लगभग 1:00 बजे घर में अकेली महिला सो रही थी तभी उसे आहट मिली कि उसके घर में कोई है, जब उसने छत पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति उसे दिखाई दिया उसने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उसने महिला को धक्का देकर वहां से भाग खड़ा हुआ, महिला के शोर गुल करने के बाद परिजन और पड़ोसी लोग एकत्रित हुए तब तक चोर वहां से भागने में सफल रहा।

 बताया जा रहा है कि एक महीने बाद बेटी की शादी के लिए बरीक्षा और बयाना करना था, जिसके वजह से घर में नगद 97 हजार रुपए भी रखे हुए थे। पीड़ित मकान मालिक ने बताया की घर में रखें नगद और जेवरात-जिसमे सोने चांदी के शामिल हैं,सब कुछ कर चुरा ले गया।

 फिलहाल पीड़ित के द्वारा बताया गया मंगलसूत्र झुमका पायल बच्चियों के जेवर यह सभी चीज एक स्थान पर रखे हुए थे, कुल मिलाकर 4 से 5 लाख रुपए की चोरी होने की बात पीड़ित ने बताई है। घटना की जानकारी चौकी मुरवल में दी गई है जहां पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments