हमीरपुर (सुमेरपुर) - मनुष्य और पशुओं के मध्य रिश्ता कितना गहरा हो जाता है। इसका उदाहरण शुक्रवार की रात विदोखर पुरई में देखने को मिला। यहां के निवासी रामबाबू सोनी ने अपनी पालतू कुत्तिया के बच्चे देने के देने को उपरांत धूमधाम के साथ बाराहों संस्कार कराकर आसपास पड़ोस के लोगों की जमकर खातिरदारी की। इस मौके पर महिलाएं ढोल बाजे पर जमकर थिरकी।
विदोखर पूरई निवासी रामबाबू सोनी के पास एक पालतू कुतिया श्रीदेवी है। विगत दिनों उसने बच्चे जन्मे थे। इस खुशी में रामबाबू ने शुक्रवार की शाम बाराहों संस्कार का आयोजन करके पड़ोस में सभी जगह पर बुलावा कराया और गाजे बाजे के साथ धूमधाम के साथ कार्यक्रम संपन्न कराया। उसके बाद लोगों की जमकर खातिरदारी की। इस मौके पर महिलाओं ने सोहर गीत गाते हुए ढोल बाजे पर जमकर थिरकी। यह आयोजन गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।

0 Comments