Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धान की 15 बीघे की फसल जलकर हुई राख, 5 लाख रुपए तक के नुकसान का होने का अनुमान

रिपोर्ट -अरबाज खान बांदा 

यूपी के बांदा में संदिग्ध परिस्थितियों में नगर कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत बिसंडी खुर्द से अचानक धान की फसल में आग लग गई। आग लगने से 15 बीघे की फसल जलकर राख हो गई। वहीं पीड़ित किसान ने बताया कि उनकी साल भर की मेहनत की फसल का नुकसान हो गया है। हलांकि जानकारी होते ही पीड़ित परिजन व पड़ोसियों ने देर रात तक भारी मस्कत कर आग़ पर काबू पाया।

लेकिन तब तक पूरी फसल जलकर राख हो गई थी। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को जानकारी दी गई लेकिन उनकी गाड़ियां समय से नहीं पहुंची, जिससे पीड़ित परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं पीड़ित परिजनों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि मेरी जली हुई फसल का मुझे मुआवजा दिया जाए। वरना पूरे साल भर मेरा परिवार भूखा रहेगा अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन कब तक परिवार को मुआवजे की धनराशि उपलब्ध करा पाता।

Post a Comment

0 Comments