रिपोर्ट - आशीष वार्ष्णेय
अलीगढ़ के थाना जवाँ क्षेत्र के गांव चंदोखा में 11 नवंबर 2025 की रात्रि एक पति द्वारा अपने घर के सामने रहने वाली पड़ोसी प्रेमिका महिला के साथ चल रहे प्रेम संबंधों की जानकारी होने पर अपनी पत्नी की सुनसान जंगल के बीच खेतों पर गोली मारकर हत्या किए जाने का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मुख्य अभियुक्त रवि के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया आला कत्ल तमंचा बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों के द्वारा प्रेम संबंधों की जानकारी होने पर मृतक महिला के पति और पड़ोसी प्रेमिका महिला द्वारा हत्या का जुर्म कबूल जाने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया है. तो वही पुलिस नें इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अवैध तमंचा और कारतूस बरामद करते हुए जांच पड़ताल कर अग्रिम विधिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
वहीं आपको बताते चलें कि क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह नें महिला हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि थाना जवा क्षेत्र के गांव चंदोखा से दिनांक 11 नवंबर 2025 की रात्रि करीब 9:30 बजे एक महिला अपने खेतों के पास घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी.जहां महिला के परिजनों द्वारा तत्काल उसको एक प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था.जहा उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई थी.इस संबंध में थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया था.जहां पोस्टमार्टम के दौरान महिला के सर से एक बुलेट बरामद हुई थी.जिसके चलते पुलिस नें मामले में हत्या की धारा दर्ज करते हुए विवेचना प्रचलित की गई थी.विवेचना के क्रम में घटना का रविवार को थाना जवाँ पुलिस टीम नें सफल अनावरण करते हुए थाना जवाँ क्षेत्र के कस्तली गांव निवासी एक अभियुक्त रवि शंकर पुत्र रमेश चंद्र और थाना क्षेत्र के चंदोखा गांव निवासी महिला अभियुक्त रूबी पुत्री मुंशीलाल को गिरफ्तार किया है.जहां पुलिस पूछताछ में आरोपियों के द्वारा बताया गया कि उनका विज्ञत कुछ वर्षों से ही दोनों का प्रेम प्रसंग थे और दोनों ही अपने प्रेम संबंधों को गुप्त रखना चाहते थे.वही बुजुर्ग महिला मुख्य अभियुक्ता के साथ खेतों में पशु चराने के लिए जाती थी.जहां दोनों को पूर्ण भरोसा हो गया था कि उन दोनों के प्रेम संबंधों की उसको जानकारी हो गई है.इस पर दोनों ने लोक-लज्जा से बचने के लिए षडयंत्र पूर्वक 11 जनवरी की रात महिला की गोली मारकर हत्या कर दी.पुलिस द्वारा हत्या का जुर्म कबूल किए जाने के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश करते हुए मुख्य अभियुक्त रवि के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया आला कत्ल भी बरामद कर लिया गया है।

0 Comments