Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राजकीय बालिका इंटर कालेज बबेरू मे कैरियर गाइडेन्स मेले का आयोजन

 रिपोर्ट - अरबाज खान बांदा 

बांदा - कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कालेज बबेरू मे कैरियर गाइडेन्स मेला छात्राओ के लिये लगाया गया जिसमे मुख्य अतिथि एस बी आई बैक के मैनेजर ने बच्चों के कैरियर के बारे में बताया और छात्राओ से जानकारी किया कि पढ़ने के बाद आगे क्या बनेगी किस क्षेत्र में जाना जिसमें एक दर्जन से अधिक बालिकाओ ने अपने विचार व्यक्त कर बताया कि राजकीय बालिका इंटर कालेज बबेरू में आज मुख्य अतिथि एस बी आई बैक के मैनेजर राजीव कुमार व प्रधानाचार्या तारा शर्मा व अतिथियों द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर हवन पूजन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया अतिथियों का स्वागत विद्यालय की छात्राओं द्वारा किया गया इस मौके पर करियर मेला में उमा रोशनी पिकी रामदेवी शिवानी प्राची कविता रंजना शिल्पा रोशनी शारदा लक्ष्मी सहित छात्राओं ने अपने कैरियर के बारे मे जानकारी लिया इस मौके पर मुख्य अतिथि एस बी आई बैंक के मैनेजर राजीव कुमार व उपनिरीक्षक सैफ अली बच्चों के करियर के बारे में बताया और पढ़ने के समय उद्देश्य होना चाहिए कि हमें क्या बनना है पढ़कर आगे किस क्षेत्र में जा सकती हैं इसमें शिक्षिका और अभिवाहक का बहुत बड़ा सहयोग है। महिला उप निरीक्षक निक्की पटेल ने बताया सम्बोधित करते हुये कहा छात्राये निडर होकर आगे बढे पढाई से ही आगे बढ सकते है। इस मौके पर प्रधानाचार्या तारा शर्मा ने सभी का स्वागत और आभार व्यक्त किया संचालन मइयादीन ने किया। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्या रामावती वर्मा डा कमलेश कुमार उपनिरीक्षक विजय बहादुर शिक्षिका अन्नपूर्णा गुप्ता प्रिया पटेल नीतू सिंह लिपिक अजय कुमार अमर यादव अरविन्द कुमार मइयादीन सहित अभिभावक शिक्षक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments