Hot Posts

6/recent/ticker-posts

टीईटी लागू होने के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से मुक्त करने हेतु संसद में मांग रखने का किया आग्रह

 रिपोर्ट - अरबाज खान बांदा 

बांदा - राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा एवं चित्रकूट जनपद के जिला अध्यक्षों सहित प्रतिनिधि मंडल ने बांदा चित्रकूट सांसद श्रीमती कृष्णा देवी शिव शंकर पटेल को उनके आवास पर ज्ञापन सौंपा है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद बांदा के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर उत्तर प्रदेश के समस्त सांसदों को टी ई टी प्रकरण के संबंध में 1 दिसंबर से शुरू होने वाले संसद सत्र में मांग रखने हेतु ज्ञापन सौंपा गया है। जिसके क्रम में आज जनपद चित्रकूट एवं बांदा के प्रतिनिधिमंडलों द्वारा बांदा चित्रकूट सांसद श्रीमती कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल को ज्ञापन सौंप कर टी ई टी लागू होने से पूर्व से नियुक्त शिक्षकों को टी ई टी अनिवार्य करने से मुक्त रखने हेतु संसद के शीतकालीन सत्र में मांग रखने का आग्रह किया गया। दोनों जिला अध्यक्षों द्वारा सांसद महोदया को इस प्रकरण पर विस्तार से समझाते हुए संसद सत्र में टीईटी संबंधी अध्यादेश में संशोधन करते हुए लाखों शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की मांग रखने का आग्रह किया गया। जिसको सांसद महोदय ने गंभीरता से समझते हुए तत्काल अपने सहयोगियों को ज्ञापन के आधार पर प्रश्न उठाने हेतु पत्र तैयार करने के लिए आदेशित किया। प्रतिनिधिमंडल में जनपद बांदा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह,विश्वनाथ प्रताप सिंह,विनोद कुमार शिवहरे,लालबहादुर,कन्हैयालाल पटेल,भूपेंद्र सिंह,बृजेंद्र सिंह,गौरव श्रीवास्तव,शैलेंद्र सिंह,अवधेश यादव,रमेश गुप्ता, जनपद चित्रकूट से जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश द्विवेदी, सर्वजीत सिंह,कमलेश कुमार, रामगोपाल,सुनील कुमार,संजय आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments