रिपोर्ट - अरबाज खान बांदा
बांदा - जिलाधिकारी जे. रीभा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा करते हुए बैंकों में लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किए जाने के निर्देश लीड बैंक मैनेजर को दिए। उन्होंने एक जनपद एक उत्पाद ,मार्जिन मनी योजना एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत अधिक से अधिक उद्यमी संगठनों से एम ओ यू के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में उद्यमियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में पानी की उपलब्धता के संबंध में कार्रवाई किए जाने पर उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा को शीघ्र प्रगति लाने तथा बजट की व्यवस्था मुख्यालय से कराए जाने के निर्देश दिए सऔद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ की साफ सफाई एवं सड़क नालियों की मरम्मत के संबंध में बताया गया कि शीघ्र कार्य किया जाएगा ,इसके लिए कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं।
उद्यमियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में स्वतंत्र विद्युत फीडर की मांग एवं ट्रिपिंग विद्युत की समस्या के निदान किये जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्युत ट्रिपिंग की समस्या का निस्तारण करने तथा ग्राम इचौली को होने वाली विद्युत आपूर्ति को भी अलग किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में रिक्त भूमि पर कंपलेक्स /माल हेतु कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिएस औद्योगिक क्षेत्र कताई मिल में भूखंडों के आवंटन के संबंध में निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से भूखंडों का आवंटन किया जाएगा, के संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक,उत्तर प्रदेश स्टटे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बताया। एक उद्यमी द्वारा ग्राम पिपरी तहसील बांदा में पुलिया निर्माण के कार्य कराया जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने शीघ्र पुलिया का निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने जरौली कोठी रोड एवं महाराणा प्रताप रोड पर बेंडिंग जोन बनाए जाने के निर्देश दिए तथा निवेश में पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों को निस्तारण किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे, परियोजना निदेशक ,डीआरडीए, सामान्य प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एवं उद्यमी संतोष गुप्ता, मोहम्मद इदरीस, गौरव अग्रवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

0 Comments