Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अपराधी के खौफ से सहमीं महिलाओं ने दी एसपी की ड्योढ़ी में दस्तक

रिपोर्ट -अरबाज खान बांदा 

बांदा- जहरखुरान सरगना की दबंगई व बदसलूकी के महिलाएं परेशान हैं। रास्ते से महिलाओं व लड़कियों को निकलना दुश्वार हो गया। इससे परेशान मोहल्लावासियों ने सामूहिक रूप से पुलिस अधीक्षक से मिलकर व्यथा बताई। किराए के मकान में रह रहे सजायाफ्ता अपराधी को मोहल्ले से हटाने की मांग की है। एसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बृहस्पतिवार को शहर के गूलरनाका में अर्बन बैंक के सामने रहने वाली करीब दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ड्योढ़ी पर दस्तक दी। एसपी पलाश बंसल से मिलकर महिलाओं ने बताया कि उनके घर के पास नसीम उर्फ पसनू पुत्र स्व0 श्री रशीद अपने रिश्तेदार के मकान में किराए से रह रहा है। पसनू एक दबंग, गुंडा व अपराधिक किस्म का व्यक्ति है तथा जहर खुरानी गिरोह का सरगना है। जो रेलवे स्टेशन व रोडवेज में मुसाफिरों को जहर खुरानी का शिकार बनाकर लूटपाट करता है तथा मौका पाकर चोरियां भी करता है। पुलिस इसके घर से लूट व चोरी का सामान बरामद कर चुकी है। उक्त व्यक्ति व इसके गैंग के विरुद्ध कई थानों में जहर खुरानी व नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट करने के मुकदमें पंजीकृत हैं।

आरोप लगाया कि कलीम पुत्र स्व0 अब्दुल गफ्फार इस गिरोह का मास्टर माइन्ड है जो इनको गाइड करता है। पसनू को इसका संरक्षण प्राप्त है। इसके घर में अराजकतत्वों का आना जाना रहता है। महिलाएं पसनू की पत्नी से शिकायत करने जाती हैं तो वह उल्टा उन्हें ही डकैती जैसे केसों में फंसाने की धमकी देकर भगा देती है। उक्त पसनू मोहल्ले की महिलाओं को गंदी निगाहों से देखता है और अश्लील टिप्पणी करता है। इससे महिलाएं बहुत असहज महसूस कर रही हैं। कहा कि वह भय व डर के साए में जी रहीं हैं। मोहल्लावासियों ने इस अपराधिक किस्म के व्यक्ति को किराए के मकान से हटाते हुए उक्त व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने मामले की जांच कर महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में शाजिया, शबाना, तस्लीमुननिशा, बाबुद्दीन, शाहिदा, शाहिस्ता, शिफा, आयशा, मुन्नी, वहीदन, अजरा, नफीस, दिलशाद, अफसाना, अशरफ, आरिफ, सलमान, चांद, नूरजहां, इसरार, किश्वरजहा, सहित महिला व पुरुष शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments