कौशाम्बी के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊनो गांव में बृहस्पतिवार सुबह विवाहिता को मौसेरे भाई ने कनपटी में अवैध असलहा से गोली मारकर कर हत्या कर दी है। आरोपी मौसेरे भाई ने घटना के बाद कोतवाली में हाजिर हो गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है..घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने का मौका मुवायना कर मामले की जांच में जुट गयी. उनो गांव निवासी राममोहन पांडेय अपने बेटी दीपिका तिवारी(22) की शादी करीब तीन साल पहले लखनऊ में शिवम तिवारी के साथ हुई है।इसके डेढ़ साल एक एक बेटा मृदुल तिवारी है।
18 नवंबर को सुसराल के लोगों के साथ मायके आए थीं। उसके बाद चित्रकूट जनपद के राजापुर में हनुमान मंदिर में दर्शन कर दीपिका को मायके में छोड़कर सुसराल के लोग वापस लौट गए थे। उसके दो दिन बाद घर में रामायण का आयोजन और भंडारा का कार्यक्रम हुआ था।मंगलवार को पिता सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के नदौली गांव में बहन की बेटी की शादी में गए थे।
बृहस्पतिवार सुबह घर में मां सुषमा देवी घर के बाहर बर्तन धुल रही थी। उसी दौरान ओसा गांव में मौसेरे भाई का बेटा नानभैया दोपहिया गाड़ी से आया और अंदर जाकर बच्चे को लेकर गांव की तरफ घुमाने के लिए गया था और उसके बाद वापस लौटने के बाद अंदर अकेली विवाहिता के कनपटी में अवैध असलहा सटाकर गोली मार दी।जिससे दीपिका की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी भागकर कोतवाली में हाजिर हो गया। जब मां घर में अंदर गई तो बेटी को खून से लथपथ देख जोर से चिल्लाने लगी शोरगुल सुन पड़ोसियों की भीड़ जुट गई।जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

0 Comments