रिपोर्ट - अरबाज खान बांदा
बांदा - यातायात माह नवंबर माह 2025 के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आज मां महेश्वरी देवी चौराहे पर भगवत प्रसाद एकेडमी विद्यालय के छात्र /छात्राओं द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक बांदा मेविश टॉक, मंडलीय मास्टर ट्रेनर/ समन्वयक सड़क सुरक्षा डॉ पीयूष मिश्रा, यातायात प्रभारी संजय मिश्रा एवं सदस्य जिला सड़क सुरक्षा समन्वयक समिति सुनील सक्सेना,अन्य संभ्रांत समाजसेवी की उपस्थिति में नगर वासियों को जागरूक किया इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक बांदा ने छात्र-छात्राओं के इस प्रयास को सराहते हुए अपने जीवन में अमल में लाने की प्रेरणा दी डॉ. पीयूष मिश्रा ने उपस्थित सभी संभ्रांत नागरिकों से अपील की कि वह इस अभियान से जुड़कर जनपद बांदा को दुर्घटना रहित बनाने में मदद करें हेलमेट तथा सीट बेल्ट का प्रयोग कर जनपद बांदा को आदर्श जनपद बनाएं यातायात प्रभारी ने सभी से यातायात नियमों के पालन करने का आग्रह किया सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य सुनील सक्सेना ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया समाजसेवी गोपाल कल्पना गारमेंट्स एवं अन्य नगर वासियों ने बढ़-चढ़कर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवेंद्र प्रताप सिंह एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। अंत में डॉ पीयूष मिश्रा ने सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई।

0 Comments