Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल हो गया

रिपोर्ट - वेद सारस्वत 

मथुरा - सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे थाना फरह के फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

जानकारी के अनुसार पारस पुत्र स्वर्गीय हरप्रसाद अपने साथी बिट्टू पुत्र जयवीर, एवं नागेश ऊर्फ दीपक पुत्र नत्थीलाल जब वे फ्लाईओवर पर होंडा एजेंसी के पास पहुँचे, तभी बाइक तेज रफ्तार के कारण डिवाइडर से टकरा गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीन में से दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पारस गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही फरह पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने घायल पारस को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाए। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है।

Post a Comment

0 Comments