रिपोर्ट - आशीष वार्ष्णेय
अलीगढ - थाना बन्नादेवी क्षेत्र के आर्य प्राइवेट अस्पताल मे आपरेशन के ईलाज मे लापरवाही बरतने पर 10वर्षीय बच्चे क़ी मौत होने पर डॉक्टर ने बच्चे को को स्टॉफ के साथ मिलकर दूसरे अस्पताल भेज दिया जहाँ पर डाक्टरों ने बच्चे को देख कर मृत घोषित कर दिया वहीं परिजनों ने बच्चे के शव को लाकर आर्य प्राइवेट अस्पताल मे जमकर काटा हंगामा बड़ता देख मौके से डॉक्टर समेत स्टॉफ मौके से फरार हो गया बच्चे के मौत क़ी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हॉउस भिजवाते हुए पीड़ित परिजनों से तहरीर प्राप्त कर जानकारी करते हुए आगे क़ी कार्यवाही मे जुट गयी है
वही घटना क़ी पूरी जानकारी देते हुए मृतक बच्चे के पिता नरेंद्र ने बताया क़ी वह गभाना थाना क्षेत्र के गांव हुर्सेन का रहने वाला है वह चाट का ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषन करते है करीब 8साल पहले उस का इकलौता 10वर्षीय बच्चा जल गया था ईलाज के बाद उस के प्राइवेट पार्टस के रास्ते मे खाल(स्कीन) आ जाने से बहुत दिक्कत होती जिस कारण अलीगढ मे प्राइवेट अस्पताल मे उसे दिखाया तो डॉक्टर ने ऑपरेशन क़ी बात कहते हुए शाम को बच्चे का ऑपरेशन किया इसी दौरान बच्चे क़ी हालात बिगड़ने गई डॉक्टर और स्टॉफ ने बच्चे को दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया जहाँ पर डॉक्टर द्वारा बच्चे क़ी जांच कर मृत घोषित कर दिया बच्चे क़ी मौत पर परिवाज़नो का रो-रो कर बुरा हाल है

0 Comments