हमीरपुर जिले के इछौरा जिटकिरी मौरंग खंड संख्या 25/2 डीजीयाना इंडस्ट्रीज (DIPL) के नाम पर चल रहा है। मौरंग खंड में एनजीटी और खनिज नियमावली के नियमों को ताख पर रखकर अवैध खनन किया जा रहा है,खनन कारोबारी तेजिंदर पाल सिंह गुम्मन अपने खंड में अवैध खनन के साथ ही ओवरलोडिंग करने में लगा हुआ है,जिससे क्षेत्र में बनी सड़कें टूटकर गड्डूओ में तब्दील हो रही है,यह खनन माफिया सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के विरुद्ध दिन रात भारी भरकम पोकलैंड मशीनों से अवैध खनन करने में लगे हुए हैं,डीजीयाना इंडस्ट्रीज के मौरंग खंड पर पूर्व में विभाग द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंध लिफ्टर से अवैध खनन होते पाया गया था जिस पर बड़ी कार्रवाई की गई थी, इसके बावजूद भी खंड संचालक शासन की आंखों में धूल झोंक कर अवैध खनन करने में लगा है.. बरहाल सबसे बड़ी बात यह की जैसे ही खनन क्षेत्र के अधिकारी जांच करने के रवाना होते है वैसे ही लोकेशन बाज खनन माफिया को अधिकारियो को लोकेशन दे देते हैं जिससे खनन कर रही तमाम गतिविधियों और मशीनों को छुपा दिया जाता है।
उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर के बेतवा नदी का सीना छल्ली कर इन आधुनिक मशीनों को जरा गौर से देखिए जो बेख़ौफ़ होकर एनजीटी के नियमों की परिभाषा बदल रही है जिले के लाल सोना कहे जाने वाले मोरंग को नदी का सीना चीर कर बाहर निकाल रही है यही नहीं यहाँ पर खनन कर रहे डिजियाना इंडस्ट्रीज के संचालक तेजेंद्र पाल बेख़ौफ़ होकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाने में जरा भी पीछे नहीं हैं.शायद यही वजह है कि वह बिना किसी ख़ौफ़ के बेतवा नदी में खनन कार्य कर रहे हैं,और रोज़ाना सरकार को चुनौती देते हुए करोड़ो का राजस्व का चूना लगा रहा है,क्युकि पिछले साल खनन कार्य में इसी डिजियाना ग्रुप के खण्ड संख्या 25/21 पर छह प्रबंधित लिफ्टर अवैध रूप खनन करती हुई पाई गई थी जिस पर जिला प्रशासन ने लगभग तीस लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था,इन सब के बावजूद तेजेन्द्र पाल बाज नहीं आया और उसने इस साल के शुरुआत में ही खण्ड में अपने मन मर्जी के अनुसार खनन कार्य शुरू कर दिया.जिसे न तो प्रशासन का ख़ौफ़ और न ही सरकार का. वही दूसरी तरफ़ जब इस मामले में सरीला एसडीएम बलराम गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी..एसडीएम सरीला बलराम गुप्ता का कहना है की खनन की सूचना मिली है जांच के बाद जुर्माना और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

0 Comments