Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जशपुर: छत्तीसगढ़ के मुखिया का गृह जिले में ग्रामवासियों को चावल वितरण नहीं होने से भटक रहे दर दर

 संवाददाता- चंद्रभान यादव

 बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत भड़िया में अक्टूबर माह की चावल वितरण नहीं होने से परेशान है। बताया जा रहा है कि महामाया स्व साहायता समूह के द्वारा अक्टूबर माह का मिलने वाली चावल 14 अक्टूबर को दिया जा रहा था लेकिन चावल खराब होने के कारण ग्रामीणों को नहीं दी गई,और ग्रामीणों ने समन्धित अधिकारियों से भी बात किया गया।और अधिकारियों ने ग्रामीणों को अस्वासन देते हुए कहा कि चावल को वापस कर दूसरी दी जायेगी।किन्तु माह के अंतिम दिन आ चुके पर अभी तक चावल नहीं मिल पा रहा।सैकड़ों ग्रामीण बार बार चावल के लिए दर दर भटक रहे हैं।और जब अधिकारी के अस्वासन के आधार पर फूड इंस्पेक्टर से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है मगर ग्रामवासियों को जवाब तक नहीं दिया जा रहा।

ग्रामवासियों का कहना है कि-

अगर माह के आखिरी तारीख तक चावल वितरण नहीं कि गई तो वह चावल हमें नहीं दिए जाएंगे बल्कि भले आने वाले माह की चावल दे कर चुपी लगा दिया जायेगा क्योंकि मामला कई बार हो चुका है। अगर अधिकारियों को संज्ञान में डालने के बावजूद चावल वितरण नहीं किया गया तो ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर के समक्ष जाकर अपनी हक की करेंगे मांग।

महामाया स्व सहायता समुंह का संचालनकर्ता फुलमतिया बाई ने कहा- 

खराब चावल आने के वजह से ग्रामवासियों को चावल वितरण नहीं किया गया है।समन्धित अधिकारीयों से बात हो गई है कल यानि 26 अक्टूबर को चावल गोदाम पर गिरेगा फिर ग्रामवासियों को वितरण किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments