Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सूखे नमस्ते नहीं, रुपये से करो सलाम!” डिपो प्रभारी पर महिला परिचालक के सनसनीखेज आरोप

Story - (दिनेश सविता)



हमीरपुर - परिवहन निगम के राठ रोडवेज डिपो में तैनात एक संविदा महिला परिचालक ने प्रभारी डिपो अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए आरएम (सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक) को प्रार्थना पत्र सौंपा है। महिला परिचालक का कहना है कि प्रभारी डिपो अधिकारी उससे अभद्र भाषा में बात करते हैं, ड्यूटी के बाद अनावश्यक रूप से रोकते हैं और यहां तक कहते हैं कि “सिर्फ सूखे-सूखे नमस्ते मत किया करो, पांच सौ या छह सौ रुपये से नमस्ते करो।” इस कथन के बाद महिला परिचालकों में भारी रोष फैल गया है। शिकायत में महिला परिचालक ने लिखा कि जब वह ड्यूटी खत्म कर इनकम जमा करने डिपो लौटती है, तो प्रभारी डिपो निखिल वर्मा उसे देर तक रोकते हैं और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हैं। विरोध करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। महिला ने यह भी कहा कि प्रभारी अपने उच्चाधिकारियों से रिश्तेदारी का हवाला देकर दबाव बनाते हैं ताकि कोई उनके खिलाफ आवाज न उठा सके। पीड़िता ने अपनी शिकायत की प्रति राठ विधायक मनीषा अनुरागी को भी सौंपी है। उसने कहा कि प्रभारी डिपो अधिकारी का व्यवहार महिलाओं के प्रति अपमानजनक है और उनके कारण मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है। पीड़िता ने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर प्रभारी डिपो अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस संबंध में जब प्रभारी डिपो अधिकारी निखिल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने महिला परिचालक के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि “वह मनगढ़ंत बातें फैला रही हैं। विभाग में कुल 53 महिला कर्मी हैं, जिनमें से किसी को भी कोई शिकायत नहीं है। आरोप झूठे हैं और इन्हें केवल अपनी लापरवाही छिपाने के लिए लगाया गया है।” हालांकि महिला कर्मियों का कहना है कि डिपो में कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं, पर डर के कारण कोई खुलकर शिकायत नहीं करता। अब इस ताजा मामले के बाद महिला परिचालकों में आक्रोश व्याप्त है और वे कार्रवाई की मांग पर अडिग हैं। इस मामले पर आरएम ने भी शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है और कहा है कि जांच टीम गठित की जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments