Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जशपुर में दिवाली पर दिल दहला देने वाली घटना, सड़क किनारे मिला जला शव

रिपोर्ट- चंद्रभान यादव

जशपुर। दिवाली के दिन जिले में सनसनी फैलाने वाली घटना सामने आई है। सिटी कोतवाली क्षेत्र के बालाछापर में सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद हुआ, जिसे इतनी बुरी तरह से जला दिया गया है कि पहचान नहीं हो सकी।

जशपुर में युवक की हत्या के बाद जलाया गया शव, क्षेत्र में सनसनी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया। आसपास के ग्रामीणों ने सुबह शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट की भी जांच शुरू कर दी है ताकि मृतक की पहचान की जा सके। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments