रिपोर्ट - चंद्रभान यादव
आरोप और शिकायत - आवेदक सुनील गर्ग, जयप्रताप सिंह और विजयदशमी महोत्सव समिति पत्थलगांव ने तहसील कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि नजूल प्लॉट नंबर 29/2, जो दशहरा मैदान के रूप में जाना जाता है, पर विगत कई वर्षों से धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता आया है। यह भूमि पूरी तरह से शासकीय रिकॉर्ड में दर्ज है। लेकिन हाल के वर्षों में भू-माफियाओं की नजर इस बहुमूल्य सरकारी भूमि पर पड़ गई है।
कार्रवाई की मांग - जनता ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत प्रभाव से निर्माण कार्य रुकवाया जाए और तहसीलदार के आदेश की अवहेलना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी शासकीय भूमि पर कब्जा करने की हिम्मत न कर सके।
विधायक गोमती साय - विधायक मैडम इस जमीन को दशहरा समिति के लिए एक अच्छा रंग मंच बन सके इसके लिए भी सार्वजनिक रूप से बोल चुकी है उसके बाद भी इस प्रकार का अतिक्रमण दयनीय है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय - आपको को बता दे कि पत्थलगांव विधानसभा में ही छत्तीसगढ़ के मुख्या प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी का घर है उसके बाद उनके गांव में इस प्रकार का अतिक्रमण होना सोचने वाली बात है कि पूरे प्रदेश में क्या स्थिति होगी ?
आप को बता दे कि पत्थलगांव शहर में आए दिन जमीन कब्जा , अतिक्रमण , आदिवासी जमीन हड़प लेने का कई मामला आते रहता है और गरीब जनता शासन प्रशासन के पास जा कर गुहार लगाते रहती है उसके बाद भी किसी प्रकार का कोई कारवाही नहीं किया जाता ये बहुत बड़ी विडंबना है।
0 Comments