Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कुशीनगर: न्याय की उमीद से मोबाइल टॉवर पर चढ़ा व्यक्ति

 रिपोर्ट - आशिफ खान 

ज़मीनी विवाद में न्याय की आस लगाए एक व्यक्ति बीती देर रात एक मोबाइल टॉवर पर चढ़ा हुआ हैं, मामला पटहेरवा थाना क्षेत्र के बलुवा तकिया गांव का है,बताया जा रहा है कि टॉवर पर चढ़ा व्यक्ति हरेंद्र राय नाम का है, जो पिछले कई महीनों से ज़मीन विवाद में न्याय की मांग कर रहा है।

पीड़ित का कहना है कि उसने 6 बार मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।हरेंद्र राय का आरोप है कि जब उसने अपनी बात एसडीएम तमकुहीराज के सामने रखी, तो अधिकारी ने बात सुनने के बजाय फटकार लगाई। इसी से आहत होकर उसने शनिवार की रात टॉवर पर चढ़कर न्याय की मांग शुरू कर दी।

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को नीचे उतरने के लिए समझाने की कोशिश कर रही है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार बातचीत में जुटे हैं ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके,फिलहाल हरेंद्र राय टॉवर पर ही डटा हुआ है और प्रशासन के रवैये से नाराज़ है। देखना होगा कि अधिकारी उसकी बात सुनते हैं या नहीं।


Post a Comment

0 Comments