Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कासगंज - सोरों में सियार का आतंक! रामलीला के दौरान 8 लोगों समेत मवेशियों पर हमला, दहशत का माहौल

 

रिपोर्ट - जयचन्द्र 


कासगंज - जनपद के सोरों थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब ग्राम लहरा, पाठकपुर और कादरवाड़ी में रामलीला कार्यक्रम के दौरान एक जंगली सियार ने लोगों पर हमला कर दिया। यह घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है।

सियार के हमले में कुल 8 लोग घायल हो गए, जिनमें शामिल हैं

 अजीत (50 वर्ष) पुत्र श्री सुखपाल, निवासी पाठकपुर

 रतन कुमारी (40 वर्ष) पत्नी श्री सुखपाल, निवासी पाठकपुर

 प्रशांत (9 वर्ष) पुत्र श्री राकेश, निवासी लहरा

 अंकित (16 वर्ष) पुत्र श्री शेरसिंह, निवासी कादरवाड़ी

 अजीत (15 वर्ष) पुत्र श्री राजपाल, निवासी कादरवाड़ी

 राकेश (40 वर्ष) पुत्र श्री बहादुर, निवासी लहरा

 राधेश्याम (55 वर्ष) पुत्र श्री मुकुंदी, निवासी लहरा

 नेक्सी (53 वर्ष) पत्नी श्री राधेश्याम, निवासी लहरा

घायलों को तत्काल सोरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में इलाज के लिए भेजा गया है। घटना के दौरान सियार ने एक भैंस और एक गाय पर भी हमला किया, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

सूचना पर कोतवाली प्रभारी जगदीश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शांति व्यवस्था कायम रखी। वहीं, वन विभाग की टीम को भी तत्काल सूचित कर दिया गया है ताकि सियार को पकड़ा जा सके और आगे की घटनाओं को रोका जा सके।

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भय का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और रात में घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments