Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फेसबुक पर खून का एलान! हमीरपुर में प्रधान ने बाप बेटे का सिर काटकर लाने पर जारी किया खौफनाक फरमान

स्टोरी: (दिनेश सविता)



हमीरपुर - जिले के सुमेरपुर ब्लॉक के मौहर गांव से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के ग्राम प्रधान राममिलन निषाद ने सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट डाल दी जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। प्रधान ने अपने फेसबुक अकाउंट की स्टोरी में लिखा कि “जो भी ग्राम पंचायत सदस्य विनोद तिवारी और उसके बेटे का सिर काटकर लाएगा, उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।” जैसे ही यह पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई, पूरे गांव और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि एक जनप्रतिनिधि इतनी हैवानियत तक गिर सकता है।दरअसल, ग्राम पंचायत सदस्य विनोद कुमार तिवारी ने कुछ समय पहले मनरेगा योजना में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत अधिकारियों से की थी। यही बात ग्राम प्रधान को नागवार गुज़री और उसने इस तरह की धमकी भरी पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल दी। पोस्ट देखते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग प्रधान की दबंगई और गुंडई की चर्चा करने लगे। डर के माहौल में ग्राम पंचायत सदस्य विनोद तिवारी ने थाना सुमेरपुर, साइबर थाने और पुलिस चौकी कैथी में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने खुद और अपने बेटे की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि अगर उनके या उनके बेटे के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान राममिलन निषाद की होगी। इंटरनेट मीडिया में प्रधान की पोस्ट के स्क्रीनशॉट अब तेजी से वायरल हो रहे हैं। लोग इसे लोकतंत्र पर कलंक बता रहे हैं और प्रधान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इधर, ग्राम प्रधान राममिलन निषाद ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी फेसबुक आईडी किसी ने हैक कर ली है और इस तरह की पोस्ट जानबूझकर उन्हें फंसाने के लिए डाली गई है। उनका कहना है कि उन्होंने ऐसी कोई पोस्ट नहीं की। वहीं थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है, लेकिन शिकायत मिलते ही जांच शुरू की जाएगी। फिलहाल पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस तरह की धमकियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो पंचायतों में अराजकता और भय का माहौल फैल जाएगा।

Post a Comment

0 Comments