रिपोर्ट - जयचंद्र
पटियाली रबी सीजन की बुवाई नजदीक है, लेकिन डीएपी खाद की कमी ने किसानों की नींद उड़ा दी है। सोमवार को नगर के अलीगंज रोड स्थित प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पटियाली पर ऐसा नजारा देखने को मिला, मानो कोई मेला लगा हो।
सुबह-सुबह 500 बोरी डीएपी खाद की सप्लाई पहुंची, लेकिन लेने के लिए करीब 1000 किसान लाइन में खड़े हो गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा किसानों का कहना है कि खेतों में नमी बनी हुई है और यह बुवाई का सही समय है, लेकिन डीएपी के अभाव में फसल की तैयारी अटक गई है। कई किसान तो सुबह चार बजे से ही समिति के गेट पर डेरा डालकर बैठे थे।
घंटों धूप में खड़े रहने के बावजूद जब नंबर नहीं आया तो कई किसानों की आँखों में बेबस इंतज़ार और चिंता की झलक साफ दिखाई दी।
0 Comments