Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हमीरपुर में अजब गजब मामला: एक कुत्ते पर दो दावेदार, पुलिस ने ‘डॉगी’ को कस्टडी में लिया

स्टोरी: (दिनेश सविता)



हमीरपुर - जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। यहां एक कुत्ते शेरु उर्फ भूरा को लेकर दो लोगों में मालिकाना हक को लेकर जबरदस्त विवाद खड़ा हो गया। मामला इस कदर बढ़ा कि पुलिस को ‘डॉगी’ को अपनी कस्टडी में लेना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, सुमेरपुर निवासी घनश्याम का कहना है कि उनका पालतू कुत्ता करीब 10 से 12 दिन पहले लापता हो गया था। कुछ दिन बाद उन्हें सूचना मिली कि उनका कुत्ता कुंडौरा गांव में किसी व्यक्ति के घर बंधा हुआ है। इस सूचना पर घनश्याम मौके पर पहुंचे और कुत्ते को अपने घर ले आए। वहीं दूसरी ओर कुंडौरा गांव के निवासी दूसरे व्यक्ति श्रीपत कुशवाहा ने उल्टा दावा ठोंकते हुए कहा कि यह कुत्ता उसका है और घनश्याम ने उसे उसके घर से चोरी किया है। दोनों पक्ष अपने-अपने सबूत और दावे लेकर सुमेरपुर थाने पहुंच गए। थाने में घंटों तक दोनों पक्षों के बीच बहस-मुबाहिसा चलता रहा, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। आखिरकार पुलिस ने निष्पक्षता बनाए रखने के लिए कुत्ते शेरु उर्फ भूरा को अपनी कस्टडी में रख लिया है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के दावों की जांच कर रही है। अब देखना यह है कि आखिर “कुत्ता किसका?” का जवाब किसके हक में निकलता है। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments