रिपोर्ट -विनीत कुमार
बिन्दकी तहसील स्थित मां शारदा इंटर कॉलेज अकिलाबाद में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत छात्राओं को एक दिन के लिए विद्यालय का प्रशासनिक कार्यभार सौंपा गया। इस दौरान कक्षा 11 की छात्रा कुमारी स्वाति को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बनाया गया। वहीं कक्षा 9 की शैली सिंह ने उप प्रधानाचार्या और कक्षा 8 की आंशी सिंह ने कोऑर्डिनेटर का दायित्व संभाला।
विद्यालय के प्रबंधक श्री सुरेश कुमार शिवहरे ने कुमारी स्वाति को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कराया और छात्राओं को नेतृत्व, जिम्मेदारी व आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस पहल से विद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल रहा और छात्राओं ने शिक्षा के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया।
0 Comments