Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रायबरेली : सालोन कस्बा के मोहम्मद नसीम उर्फ बाबा ने अपनी कलाकारी से रायबरेली सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को अपनी कला पर आकर्षित किया है

  Report - ओम शंकर शुक्ला 

एंकर रायबरेली कहते हैं कला साधन कि मोहताज नहीं होती! एक ऐसा शख्स जिसकी कलाकारी देख कर रायबरेली सासंद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी उस समय दंग रह गये जब दाल के छोटे से दाने पर अपनी तस्वीर देखी। कुछ देर इस माकूब कलाकारी को देखते रहे और कहा कि सरकार बनने पर बहुत बड़े स्तर पर आपको सम्मान दिलाया जायेगा।


रायबरेली सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को अपनी कला से अचम्भित कर देने वाला सख्श सलोन कस्बा का मोहम्मद नसीम उर्फ बाबा है जो सलोन कस्बा क्षेत्र के ही निवासी हैं। मुंह के कैंसर कि बीमारी के चलते नसीम ज्यादा साफ बोल भले ही नहीं पाते पर उनके हौसले और और उनके अंदर का हुनर हर सख्श को आश्चर्य चकित कर देगा। विदित हो कि ये वही मोहम्मद नसीम हैं जिन्हें बीते जून महीने में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पत्र भेज कर अपने गौतम पल्ली स्थित कार्यालय पर बुलाकर सम्मानित किया था। लगभग पचास वर्षीय नसीम ने बताया कि हमने चावल के दाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री अमितशाह, अभिनेता अमिताभ बच्चन सहित कई हस्तियों का चित्र बनाया है। कई बार मुम्बई में भी नेता और अभिनेताओं द्वारा बुलवाकर सम्मानित हो चुके हैं। दाल के दाने पर अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा का चित्र बनाया है।उन्होंने भी मुझे मिलने के लिए बनाया है।

Post a Comment

0 Comments