Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मथुरा : शनिवार की देर रात एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, दिल्ली से बहन को छोड़कर वापस लौट रहे थे घर

 Report - वेद प्रकाश सारस्वत

थाना जैत क्षेत्र में शनिवार की देर रात एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। तीन युवक दिल्ली से बहन को छोड़कर वापस लौट रहे थे। अनन्तम सन सिटी के सामने उनकी कार तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। 

हादसे में कार सवार श्रवण अवस्थी (32 वर्ष) और शुभम मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। शिवम पाण्डेय (28 वर्ष) घायल हो गए। उन्हें सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति चिंताजनक है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार दिल्ली से मथुरा की ओर आ रही थी। अनन्तम सन सिटी के पास सामने खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। थाना जैत पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार अनन्तम सन सिटी के सामने हाईवे पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। ट्रकों की अनियमित पार्किंग के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लोग प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments