Hot Posts

6/recent/ticker-posts

5 साल बाद भी नहीं मिली इस आईपीएस को अहम जिम्मेदारी, विवाद बना करियर का रोडब्लॉक

(भारत स्टेट)

हमीरपुर में तैनाती के दौरान तत्कालीन एसपी नरेंद्र कुमार सिंह और भाजपा नेताओं के बीच विवाद ने एक बड़ा तूल पकड़ा था। मामले में तत्कालीन एसपी नरेंद्र कुमार सिंह पर गंभीर आरोप लगे थे, जिसके चलते चलते पांच साल बाद भी उन्हें अहम पद पर तैनाती नहीं मिल सकी।



जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2021 में हमीरपुर के सदर क्षेत्र में ब्लॉक प्रमुख से जुड़े विवाद को लेकर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बयान दिया था कि “ब्लॉक प्रमुख महज एक मच्छर होता है”। उनके इस बयान से सियासी हलचल मच गई थी। भाजपा नेताओं ने इसे पुलिस विभाग की मनमानी बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया था। सूत्र बताते हैं कि इस प्रकरण के बाद से ही नरेंद्र कुमार सिंह पर कार्रवाई की तलवार लटक गई और उनकी मुख्य तैनाती रोक दी गई। लंबे समय तक वे बिना किसी जिम्मेदारी के प्रतीक्षारत रहे। जिसके बाद उन्हें सेनानायक 15वीं पीएसी, आगरा में भेजा गया था, लेकिन पुलिस विभाग के जानकारों का कहना है कि यह अब भी “साइड पोस्टिंग” मानी जाती है। पांच साल बाद भी मुख्यधारा की तैनाती न मिलना इस बात का संकेत है कि हमीरपुर प्रकरण का असर आज भी खत्म नहीं हुआ है।

Post a Comment

0 Comments