(भारत स्टेट)
वाराणसी - भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। वाराणसी के एक कारोबारी ने भोजपुरी सुपरस्टार और गायक-एक्टर पवन सिंह समेत चार फिल्म प्रोड्यूसर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कारोबारी का दावा है कि फिल्म में निवेश के नाम पर 1.5 करोड़ रुपये हड़पे गए और जब रकम वापस मांगी गई तो उन्हें हत्या की धमकी दी गई।तहरीर में कारोबारी ने कहा कि पवन सिंह और उनके सहयोगियों ने उन्हें भोजपुरी फिल्मों में निवेश का ऑफर दिया। कहा गया कि निवेश पर मोटा मुनाफा और फिल्म से जुड़े अन्य अधिकार दिए जाएंगे। भरोसे में लेकर कारोबारी से करीब डेढ़ करोड़ रुपये ऐंठ लिए गए। कारोबारी के अनुसार, पैसे की वापसी मांगने पर आरोपियों का रवैया अचानक बदल गया। कई बार जब उन्होंने सीधे तौर पर रकम लौटाने की बात कही तो उन्हें "अंजाम भुगतने" की धमकी दी गई। वाराणसी पुलिस ने अदालत के आदेश पर पीड़ित की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की है। इस केस में कई धाराएँ लगाई गई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच शुरू हो चुकी है और बहुत जल्द बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई की जाएगी।
भोजपुरी स्टार पवन सिंह इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। गायक से अभिनेता बने पवन सिंह अपने गानों और फिल्मों से सुपरहिट रहे हैं, लेकिन विवादों से भी उनका नाता जुड़ा रहा है। अब यह ठगी का मामला उनके करियर और इमेज दोनों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। विशेषज्ञ मानते हैं कि भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में प्रोडक्शन हाउस और प्रोड्यूसर्स की पारदर्शिता को लेकर लंबे समय से सवाल उठते रहे हैं। निवेशकों को फिल्मों में पैसे लगाने का लालच तो दिया जाता है, लेकिन अकाउंटेबिलिटी बहुत कम होती है। ऐसे में यह मामला पूरे फिल्म जगत पर भी सवाल खड़ा कर रहा है।वाराणसी के व्यापारी वर्ग में इस घटना को लेकर गुस्सा है। उनका कहना है कि अगर बड़े सितारे ही इस तरह से धोखा देंगे तो आम आदमी को कैसे भरोसा होगा।
0 Comments