रिपोर्ट: (दिनेश सविता)
मध्य प्रदेश - इंदौर शहर का कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला शुक्रवार रात क्राइम ब्रांच की टीम से आमने-सामने की भिड़ंत के बाद तालाब में कूद गया। देर रात तक चली तलाश के बाद पुलिस ने उसका शव तालाब से बरामद किया। जानकारी के मुताबिक, सलमान लाला पर हत्या, लूट, फिरौती और रंगदारी जैसे कई संगीन मामले दर्ज थे। बताया जा रहा है कि वह जेल में रहते हुए भी सोशल मीडिया के जरिए गैंग ऑपरेट करता था। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सलमान लाला को दूसरी जेल में शिफ्ट करने जा रही थीं तभी सलमान ने पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया, भागते हुए तालाब में कूद गया। पुलिस टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह पानी में डूब गया। बताया जा रहा है पुलिस ने सलमान पर फायरिंग भी की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सलमान लाला इंदौर का बड़ा बदमाश था और उसके आतंक से लोग परेशान रहते थे। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पूरे मामले की जांच जारी है। वही सलमान के परिजनों ने पुलिस पर भी गम्भीर आरोप लगाएं है। रिकॉर्ड के मुताबिक 25 साल की उम्र में 33 मुकदमें सलमान पर दर्ज थे।
अपराध की चौखट पर सलमान का कदम -
इंदौर के एमआईजी इलाके में गैंगस्टर सलमान लाला से जुड़े कथित गुंडागर्दी के रौब ने अब उसके परिवार पर भी असर डाला था। पुलिस की कार्रवाई के बाद सलमान के परिवार को “बेघर” करार दिया था साथ ही जेल से सोशल मीडिया पर सक्रियता का एक चौंकाने वाला खुलासा भी सामने आया है।
जेल से सोशल मीडिया संचालन: जेल में बंद सलमान लाला कथित रूप से 40 से अधिक इंस्टाग्राम अकाउंट्स चला रहा था। ये कई सोशल मीडिया आईडी हैं, जिन्हें जेल से ही नियंत्रित किया जाता था—एक व्यापक डिजिटल नेटवर्क का संकेत मिलता है।
परिवार की संपत्ति जमींदोज: पुलिस ने सलमान लाला के चाचा—जावेद (पिता रशीद) और नदवी (पिता रशीद)—के कहे जाने वाले घरों समेत गिरधारी सांवले के मकान, एमआईजी इलाके में तोड़ दिए। यह कार्रवाई उस समय की गई जब पुलिस ने फाइनेंसर की हत्या के मर्डर कनेक्शन की जाँच शुरू की।
आरोप : सलमान लाला को इंदौर में खुलेआम लूट, वसूली, धमकी, विवादित मामले सुलझाने जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त बताया जा रहा था, जेल में बंद होते हुए भी वह इंटरनेट और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अपना गैंग ऑपरेट कर रहा था।
नवगठित युवा गैंग: सलमान ने अपने भाइयों के साथ मिलकर कम उम्र के लड़कों की एक गैंग भी तैयार की थी, जो उनकी गिरोहबाज़ी का हिस्सा थी।
जाँच का दायरा: पुलिस ने संबंधित सोशल मीडिया आईडी संचालकों और सलमान के सहयोगियों से भी पूछताछ की है। जेल प्रशासन ने सलमान के वीडियो वायरल होने पर भी संदेह जताया और संभावित कार्रवाई की बात कहीं थी।
0 Comments