"भारत स्टेट"
कुशीनगर जिले में पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाली चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक कॉन्स्टेबल ने अपनी पत्नी को उसी के क्वार्टर में तैनात साथी पुलिसकर्मी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया। ड्यूटी से लौटा कॉन्स्टेबल जब अपने कमरे में पहुँचा तो यह नज़ारा देखकर हैरान रह गया।
पत्नी ने बाहर निकलकर पति को ही कमरे से किया बाहर -
मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि पत्नी ने अपने पति को रोकने के लिए खुद बाहर निकलकर कमरे का दरवाज़ा ही बाहर से लॉक कर दिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से पूरे क्वार्टर परिसर में हंगामा मच गया और देखते ही देखते पुलिसकर्मियों व आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
पति का आरोप: पत्नी के संबंध उसी पुलिसकर्मी से -
कॉन्स्टेबल ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी लंबे समय से उस पुलिसकर्मी के साथ अवैध संबंधों में लिप्त है। ड्यूटी के दौरान वह अक्सर उसके क्वार्टर पर आ जाता था। इस बार अचानक घर लौटने पर राज़ खुल गया।
क्वार्टर परिसर में चर्चा का विषय, अधिकारियों तक पहुँची खबर-
यह घटना पुलिस लाइन और क्वार्टर परिसर में चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन गई है। धीरे-धीरे मामले की भनक विभागीय अधिकारियों तक भी पहुँच चुकी है। फिलहाल पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
विभागीय कार्रवाई की चर्चा, छवि पर सवाल -
सूत्रों का कहना है कि एसपी स्तर से इस मामले की गुप्त जांच कराए जाने की संभावना है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित पुलिसकर्मी पर सख्त विभागीय कार्रवाई हो सकती है। इस घटना ने न केवल विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि आम जनता के बीच पुलिस की छवि भी धूमिल हुई है।

0 Comments