Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर: छवि धूमिल करने वाले 6 पुलिसकर्मी निलंबित, अपराधियों से सांठगांठ और घोर लापरवाही के आरोप

"भारत स्टेट"



कानपुर नगर - कानपुर पुलिस की छवि को धूमिल करने और अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने वाले कुल छह पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित पुलिसकर्मियों में चार निरीक्षक और दो उप निरीक्षक शामिल हैं। इन पर आरोप है कि ड्यूटी के दौरान अपराधी अखिलेश दूबे और उसके गिरोह को संरक्षण देकर फायदा पहुँचाया गया, भूमि विवादों में शिकायतों पर कार्रवाई नहीं की गई, पीड़ितों की सुनवाई करने के बजाय गलत रिपोर्ट तैयार की गई और आम जनता से दुर्व्यवहार कर पुलिस विभाग की साख को ठेस पहुँचाई गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने माना कि आरोपित पुलिसकर्मी विभाग की छवि खराब कर रहे थे, ऐसे में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर आगे की विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। दोष सिद्ध होने पर इन पर कठोर कार्रवाई भी तय मानी जा रही है।अधिकारियों का कहना है कि ऐसे पुलिसकर्मियों की वजह से विभाग की छवि धूमिल होती है, इसलिए सभी को तुरंत निलंबित किया गया है। विभागीय जांच में अगर आरोप साबित हुए तो इनके खिलाफ और बड़ी कार्रवाई तय है।


निलंबित पुलिसकर्मी और आरोप - 

निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह – भूमि विवाद में कार्रवाई न करना, अपराधियों को संरक्षण देना।

निरीक्षक आशुतोष द्विवेदी – भूमि-माफिया और अपराधियों से गठजोड़।

निरीक्षक अमन – विवेचना में लापरवाही, अपराधियों को फायदा पहुँचाना और वसूली करना।

निरीक्षक नीरज ओझा – पीड़िता महिला की शिकायत दबाना, झूठी रिपोर्ट बनाना।

उप निरीक्षक आशीष यादव – चौकी प्रभारी रहते जनता से दुर्व्यवहार, गलत कामों में लिप्त।

उप निरीक्षक संजय पटेल – अपराधी गिरोह को संरक्षण देना और लापरवाही बरतना।

Post a Comment

0 Comments