माफिया डॉन की पत्नी अफसा अंसारी पर गैर-जमानती वारंट , ‘मकरूल रजिस्टर’ और फ़िर नोटिश चस्पा करने की कार्यवाही
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के मौत के बाद भी उनके परिवार की परेशानियां खत्म होती नहीं दिख रही हैं एक के बाद एक कानूनी शिकंजा उनकी पत्नी अफसा अंसारी पर कसता नजर आया। गाजीपुर में अफसा अंसारी पर इनाम की राशि बढ़ाकर ₹50 हजार कर दी गई है, वहीं मऊ जिले की जिला अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है।
कल देर शाम मऊ थाना दक्षिण टोला की पुलिस ने गाज़ीपुर पैतृक कोठी यूसुफपुर पहुँची पुलिस ने आवास पर दबिश दी, लेकिन वहां घर में ताला लटका मिला इसके बाद टीम ने कानूनी कार्रवाई करते हुए मुख्य दरवाजे पर नोटिस चस्पा कर दिया।
आफ़्सा अंसारी लंबे समय से फरार चल रही हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत है।
जनपद मऊ थाना दक्षिण टोला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 129/2020 धारा 419,420,433,434,447,467,468,471 भादवि व 3/4 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि0 बनाम अभियुक्तगण 1. आतिफ रजा उर्फ सरजील रजा पुत्र जमशेद रजां निवासी मुहल्ला सैय्यदवाड़ा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर 2. अनवर सहजाद पुत्र जमशेद रजा निवासी सैय्यदवाड़ा थाना कोतवाली गाजीपुर 3. अफसा अंसारी पत्नी मुख्तार अंसारी निवासिनी दर्जी मुहल्ला युसूफपुर मुहम्मदाबाद थाना मु0 बाद जनपद गाजीपुर 4. रवीन्द्र नरायण सिंह पुत्र स्व0 चन्द्रदेव नरायण सिंह निवासी डोमनपुरा बालापुर थाना मु0 बाद जनपद गाजीपुर 5. जाकिर हुसैन उर्फ विक्की पुत्र ,सफाउत हुसैन निवासी मुस्तफाबाद थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर के पंजीकृत हुआ था, उक्त अभियोग के आधार पर थाना दक्षिण टोला पर ही मु0अ0सं0 20/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट बनाम अभियुक्तगण उपरोक्त के पंजीकृत किया गया, जिसमें अभियुक्ता अफसा अंसारी पत्नी मुख्तार अंसारी निवासिनी दर्जी मुहल्ला युसूफपुर मुहम्मदाबाद थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर लगातार फरार चल रही है, जिनके विरूद्ध मा0 न्यायालय द्वारा पूर्व में NBW जारी किया था एवं दिनांक 01.08.2025 को 82 सीआरपीसी की नोटिस जारी की गयी, जिसका तामिला थाना दक्षिण टोला पुलिस द्वारा दिनांक 28.08.2025 को करते हुए अभियुक्ता के घर आदेशिका की प्रति चस्पा करायी जा चुकी है । तामिला की प्रति मा0 न्यायालय अग्रेतर कार्यवाही हेतु प्रेषित की जा चुकी है ।
0 Comments