रिपोर्ट: "भारत स्टेट"
ग्वालियर- शहर के सिटी सेंटर स्थित होटल विराट इन से प्रेमी जोड़ों की निजता को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। होटल के कमरा नम्बर 203 और 206 में स्पाई कैमरे लगाकर कपल्स के प्राइवेट लम्हे रिकॉर्ड किए जा रहे थे। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस गिरोह की मास्टरमाइंड राधा चौबे (इंजीनियरिंग छात्रा, निवासी ग्वालियर) है। उसके साथ भूपेंद्र धाकड़ (मुरैना) और उसका रिश्तेदार बुजेश धाकड़ मिलकर यह गंदा खेल खेल रहे थे।
यूं होता था प्लान-
राधा होटल में अपने नाम से कमरे बुक कराती थी। इसके बाद भूपेंद्र और बुजेश कमरे में जाकर बल्ब होल्डर का कवर खोलकर उसमें स्पाई कैमरा फिट कर देते थे। ये कैमरे इतने छोटे थे कि किसी को भनक तक नहीं लगती थी। गिरोह हर सात दिन बाद कैमरे बदल देता था, ताकि रिकॉर्डिंग लगातार जारी रहे।
ब्लैकमेलिंग का इरादा-
आरोपी इन वीडियो के सहारे कपल्स को ब्लैकमेल कर वसूली करना चाहते थे। मगर होटल रिसेप्शन से मोबाइल नंबर न मिल पाने के कारण उनकी साजिश अधूरी रह गई।
पुलिस की कार्रवाई-
झांसी रोड थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल और लैपटॉप से कई आपत्तिजनक वीडियो बरामद किए हैं। होटल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
0 Comments