Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हमीरपुर CMO का करप्शन कांड! बिना टेंडर लाखों की खरीद-फरोख्त, डिप्टी सीएम ने दिए कार्यवाही के निर्देश

रिपोर्ट: "दिनेश सविता"



हमीरपुर - वित्तीय अनियमितताओं में फंसे हमीरपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. गीतम सिंह पर अब शासन का शिकंजा कस गया है। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएमओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। सीएमओ पर आरोप है कि उन्होंने बिना निविदा प्रक्रिया अपनाए कई संस्थाओं से चिकित्सीय सामग्री की खरीद-फरोख्त की। इस मामले की जांच डीएम घनश्याम मीना ने कराई थी। जांच रिपोर्ट में सीएमओ को दोषी पाया गया और शासन को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई थी। उसी रिपोर्ट के आधार पर उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि नियमों को ताक पर रखकर निविदा प्रक्रिया का अनुपालन नहीं किया गया। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर सीएमओ डॉ. गीतम सिंह के खिलाफ आरोप पत्र देकर विभागीय कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं इस पूरे मामले पर सीएमओ डॉ. गीतम सिंह ने जानकारी होने से इनकार किया है। लेकिन शासन स्तर से की जा रही कार्यवाही के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments