Hot Posts

6/recent/ticker-posts

18 साल से कानून को चकमा…अब हथकड़ी से सामना

रिपोर्ट: "दिनेश सविता"



हमीरपुर - पुलिस ने 18 साल पुराने मामले में दो आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। सिसोलर थाना पुलिस ने 21 अगस्त को किशवाही गांव से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में चंद्रपाल उर्फ चंदू पाल पुत्र प्रताप, उम्र 50 वर्ष और मुन्ना सिंह पुत्र कलुआ सिंह, उम्र 65 वर्ष शामिल हैं। दोनों किशवाही गांव के ही रहने वाले बताए गए हैं। यह मामला वर्ष 2005 का है। आरोपियों पर पुलिसकर्मियों से मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप हैं। इनके खिलाफ मुकदमा संख्या 644/2005 में धारा 332, 353, 504 और 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया था। लंबे समय से फरार चल रहे इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments